माननीय पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन कराए जाने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों का रखा गया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
हाल ही मे पन्ना जिले में माननीय डी जी पी महोदय के भ्रमण के दोरान अनेक सुधारात्मक निर्देश जारी किए गए | पुलिस थानों का रिकॉर्ड अध्यतन करना, थानों की पेंडिंग फ़ाइलों का त्वरित निराकरण करना, प्रकरणों की विवेचना का स्तर बेहतर करना , जन शिकायतों को नियत समय में निराकरण एवं जांच कर प्रतिवेदन भिजवाना , थानों की आधारभूत संरचना सुधरना, गंभीर अपराधों में सजायावी बढ़ाना, नशे का कारोबार करने वालों पे शख्त कार्यवाही आदि l इसी तारतम्य में आज पुलिस मुख्यालय से आए रिसोर्स पर्सन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम रखे गए |