गुनौर : गुनौर मेे हरद्वाही रोड मे प्राचिन शंकर जी के मंदिर के सामने लगने वाली मास मछली कि दुकानो और शराब कि दुकान को कही और स्थान्तरीत किए जाने के लिए गुनौर के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को युवा नेता जीतेन्द्र सिहं जाटव ने ज्ञापन देकर माग उठाई है कि गुनौर मे प्राचिन शंकर जी के मंदिर के सामने मांस मंछली कि दुकाने लगती है मंदिर में पुजा करने आने वाली मातओं बहिनो को काफी परेशानी हो रही है और लोगो कि धार्मिक भवना आहत हो रही है नागरीको कि धार्मिक भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द हरद्वाही रोड मे मंदिर के सामने लगने वाली मांस मछली कि दुकानो को कही और स्थान आरक्षित कर दुकान संचालको को दुकान या गुमटी आवंटित कि जाए।
ज्ञापन मे उलेख किया गया है कि 15 दिवस के अंदर दुकानो को किसी दुसरे स्थान पर व्यवस्थीत स्थांन्तारीत नही किया जाता है तो मंजबूरी मे धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवावदारी शासन प्रशान कि होगी।