एक सींग वाला गेंडा , रॉयल बंगाल बाघ , चाइना बुरका मछली सहित बिभिन प्रजाति के जीव जंतु और पक्षियों के लिए प्रसिद्ध ओरांग राष्ट्रीय उद्यान एव बाघ प्रकल्प के फ्रंट लाइन स्टाफ की टीम को बुधवार की रात " अंतराष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार 2022 " से पुरस्कृत किया गया | यह पुरस्कार बुधवार की रात दक्षिण अफ्रीका में World Commission on Protected Area (WCPA) और IUCN, South Africa द्वारा दिया गया | यह कार्यक्रम अफ्रीका के प्रोटेक्टेड एरिया कांग्रेस के मुख्य सभागार Kigali Conventional Centre , Kigali (Rawanda) में बुधवार (20 जुलाई ) की रात 9.30 बजे हुआ था इस वार्तुअल कार्यक्रम में पुरस्कार पत्र के साथ साथ नगद दस लाख रुपैया पुरस्कार राशि देने की भी घोसना की गयी | ओरांग राष्ट्रीय उद्यान और बाघ प्रकल्प को प्रथम वार के लिए अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है और इस पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात उद्यान के DFO प्रदीप्त बरुआ ने सभी उद्यान कर्मी का आभार ब्यक्त करने के साथ साथ बधाई दी