भोपाल. गुजरात व राजस्थान में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगा है. आज भोपाल में शाम को भारी बारिश शुरु हो गई. इसके अलावा राजस्थान से करीब के जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है
ग्वालियर व चंबल के अलावा 25 जिलों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम सूत्रों की माने तो प्रदेश में आज से बारिश की सक्रियता बढ़ गई है. बिपरजॉय का असर एमपी के पश्चिमी क्षेत्र में दिखाई देने लगेगा जो 21 जून तक रहेगा. ग्वालियर व चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छतरपुर, रीवा, सतना, निवाड़ी व टीकमगढ़ में 21 व 21 जून को बारिश होने की संभावना है. बिपरजाय का प्रभाव प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, चंबल व भोपाल संभाग में रहेगा. जिसके चलते भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर व नीमच में बारिश होगी. इसके अलावा 50 किलोमीटर या फिर इससे ज्यादा गति से आंधी चल सकती है.