*डामरीकरण सड़क के एक माह में उड़े परखच्चे*
*सुनहरा ग्राम से तिलांगुवा कटरा तक बनाई गई नवनिर्मित सड़क*
पन्ना जिले के कई ग्रामों को पक्का पहुंच मार्ग उपलब्ध हो इसको लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। मगर पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही सड़कें घटिया गुणवत्ता के कारण डामर डलते ही उखड़ने लग जाता है। ऐसा ही मामला पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम सुनहरा खदीया से कटरा तक बनाई गई डामरीकरण सड़क के एक माह में परखच्चे उड़ गए हैं। मगर जिम्मेदार अधिकारी इन मार्गों की गुणवत्ता की जांच को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त नवनिर्मित सड़क की जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही की जाए।