पन्ना ब्रेकिंग न्यूज़ :

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने पन्ना जिले के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पन्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के भारी विरोध और गंभीर शिकायतों के मद्देनज़र तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए शिवजीत सिंह भैया राजा को पन्ना का नया जिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व पन्ना में कांग्रेस की कमान दिग्गज अनुभवी नेता शिवजीत सिंह को सौंपे जाने को लेकर जानकारों का मानना है, इस निर्णय का लाभ पार्टी को निश्चित ही आगामी चुनाव में मिलेगा। ठोस जमीनी आधार रखने और समन्वय बनाकर कार्य करने वाले शिवजीत सिंह के नेतृत्व में पन्ना में कांग्रेस पार्टी की ओर से भाजपा को अब पहले से कहीं अधिक कड़ी चुनौती मिलने की बात कही जा रही है।