लंदन, पार्टी गेट कांड में क्रास पार्टी संसदीय पैनल ने गुरुवार को अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी। पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जाननसन ने जानबूझकर संसद को बार-बार गुमराह किया कि कोविड लाकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी आयोजित करने को लेकर उन्हें नियम तोड़ने की जानकारी नहीं थी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
क्या है पार्टीगेट कांड ?
रिपोर्ट पर कामंस सभा में सोमवार को चर्चा होगी। कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जानसन ने प्रतिबंधों का उल्लंघन कर पार्टी आयोजित की थी। इसके चलते पार्टी और बाहर जोरदार आलोचना होने पर उन्हें पिछले साल अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसी को पार्टीगेट कांड के नाम से जाना जाता है।
क्या था रिपोर्ट में ?
पैनल की जांच रिपोर्ट प्रतिकूल आने की आशंका में उन्होंने नौ जून को संसद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में संसद के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जानसन की कड़ी आलोचना की है। रिपोर्ट में संसद से इस्तीफा न देने पर 90 दिनों के निलंबन की सिफारिश है।
हालांकि वह पहले ही त्यागपत्र दे चुके हैं। कमेटी ने उनके त्यागपत्र के संदर्भ में कहा कि उन्हें संसद की पूर्व सदस्यता के लिए पास आदि की सुविधा नहीं मिलेगी।