गुजरात के तट पर भयानक चक्रवात 'बिपारजॉय' के दस्तक देते ही तबाही के मंजर उभरने लगे हैं. कच्छ जिले में तेज हवाओं के कारण कोटड़ा गांव में घरों की छत उड़ गई, जबकि अबडास के सुजापर गांव का प्रवेश द्वार नष्ट हो गया। कच्छ में तेज हवाओं के कारण खारेक के कई पेड़ जड़ से उखड़ गए।
गुजरात के तट से टकराया 'बिपरजोय' तूफान से जल, थल और वायु में तूफान, अगले 5 घंटे में कच्छ के लिए भारी
