Solar Powered Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारें भारत का भविष्य हैं और इनकी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है. भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है, और यही वजह है कि अभी भी इलेक्ट्रिक कारें आम कारों की तुलना में कम हैं. विदेशी कंपनियों की बात करें तो ये चार्जिंग सिस्टम को खत्म करने का तरीका निकाल रही हैं जिससे इलेक्ट्रिक कार अपने आप ही चार्ज हो जाए. आज हम इसी तकनीक से लैस कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कारें हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें और क्या है इनकी खासियत.
Solar Car: बिना चार्जिंग के फर्राटा भर सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, मार्केट में हो चुकी है एंट्री
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/07/nerity_c5b9464cd8176ec5318adb3830d93f9e.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)