अमानगंज पुलिस थाने में उपस्थित होकर फरियादिया श्रीमती बसीटिया बाई पति शिवराजवा चौधरी उम्र 65 वर्ष निवासी पगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे मकान के बगल में अवध लाल चौधरी का मकान व छत है जो हमसे अंदरूनी बुराई रखता है
आज में अपने घर के आंगन में थी तभी मेरे पड़ोस में रहने वाला अवध लाल अपनी छत पर था जो मुझे देख कर गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि तुम मेरी जमीन पर गंदगी करती हो इस बात को लेकर अवध लाल ने मुझे ईट का टुकड़ा फेंक कर मारा जो मेरी पीठ में लगा। ओर मैं रोते हुए चिल्लाई तो मेरे पति ने आकर बचाया इसके बाद अवध लाल मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगा। पहरियादि महिला का अमानगंज स्वास्थ केन्द्र में उपचार हुआ उसके बाद फरियादियों की सूचना पर अमानगंज पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया।