आज दिनांक 14/06/23 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार उपपुलिस महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना एवं शाह नगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा द्वारा विशेष जागरूकता अभियान "अभिमन्यु" का संचालन प्रारंभ किया गया
पारिवारिक सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वों के निर्वहन में महिलाओं का योगदान अवश्य लें, समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करें जिससे नारी को उसकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध होते रहे, वह स्वयं भी जागरूक होंगे और घर जाकर अपने घर के सदस्यों को जागरूक करेंगे एवं पास पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे ।
अभिमन्यु अभियान का मुख्य उद्देश्य
समाज में लड़कोंए पुरुषों को न सिर्फ महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना है। बल्कि इसके साथ.साथ उनको संवेदनशील बनाकर ;पूर्व से महिलाओं के विपरीत सोच रूढ़िवादी मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है। इसी उद्देश्य से पन्ना पुलिस ने अभियान का चलाया है।
अभिमन्यु के अभियान के दौरान आगे आने वाले दिनों में जागरूकता फैलाते हुये लड़कों और पुरुषों को ‘मैं हूं अभिमन्यु' और महिला संबंधी अपराधों से संबंधित नशा, दहेज, रूढ़ीवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद लिखा हुआ पंपलेट वितरित कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जायेगा ।
इस दौरान शाह नगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।