बेंगलुरु, भाजपा ने मंगलवार को कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति पर सवाल उठाया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

क्या है मामला?

भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बैठक की एक तस्वीर साझा की, जिसमें सुरजेवाला एक बैठक में डिप्टी सीएम शिवकुमार के बगल में बैठे हैं। इस बैठक में कर्नाटक सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश सिंह, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त तुषार गिरि नाथ और अन्य सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरजेवाला की मौजूदगी पर भाजपा ने पूछे सवाल

तस्वीर में ऊर्जा मंत्री केजे जार्ज, आवास मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान, शिवाजी नगर के विधायक रिजवान अरशद भी दिख रहे हैं। भाजपा ने ट्वीट कर कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार से पूछा है कि कांग्रेस के राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को बीबीएमपी के वरिष्ठ अधिकारियों से क्या लेना-देना है। क्या यह 85 फीसदी डील फिक्सिंग मीटिंग है? भाजपा के सवाल पर कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।