वाशिंगटन, दुनियाभर के लोग अपने ख्याब लेकर सपनों के देश अमेरिका आते हैं और यहां पर गुजर बसर करने के लिए तरह-तरह के कामकाज करते हैं। ऐसे में इन लोगों के पास एक शानदार मौका है।
बता दें कि सेना में भर्ती की कमी के बीच लीगल माइग्रेंट्स के पास सुनहरा अवसर है। ऐसे में वह सेना में शामिल होकर अमेरिकी नागरिकता हासिल कर सकते हैं।
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका की सेना और वायुसेना को एक बड़ी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से अमेरिका लीगल माइग्रेंट्स की भर्ती कर रहा है। ऐसे में लीगल माइग्रेंट्स के पास अमेरिकी नागरिकता पाने का शानदार मौका है।
कौन हैं स्मित बिदारी?
लीगल माइग्रेंट्स में से एक स्मिता बिदारी ने हाल ही में अमेरिकी सेना में शामिल हुईं। नेपाल की स्मिता बिदारी युवाअवस्था में सैन्य अधिकारी बनने का सपना देखा करती थीं, लेकिन वहां पर सेना में शामिल होने का उनके पास कोई विकल्प नहीं था। हालांकि, पिछले हफ्ते उन्होंने अमेरिकी सैन्य अधिकारी के तौर पर शपथ ली।
शपथ लेने के बाद उन्होंने डलास में एक भर्तीकर्ता को शुक्रिया कहा। नेपाल से ताल्लुक रखने वाले डलास ने स्मिता बिदारी की इस मुकाम तक पहुंचने में काफी सहायता की है। साल 2016 में एक कॉलेज में दाखिले के लिए अमेरिका आईं स्मिता बिदारी ने अगस्त में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण हासिल किया और अमेरिकी सेना में शामिल हो गईं।
बता दें कि लीगल माइग्रेंट्स के लिए खोली गई भर्ती प्रक्रिया का सबसे ज्यादा लाभ पढ़ाई, नौकरी और प्रशिक्षण करने वाले लोगों को हुआ है, क्योंकि उनके पास नागरिकता हासिल करने का भी मौका है। हालांकि, इनमें से कई माइग्रेंट्स को फॉर्म फरने और सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है।