बागरी समाज की होनहार बेटी कुमारी सुप्रिया बागरी का मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2020 की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। सुप्रिया बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय पन्ना से करने के पश्चात SGSITS इंदौर से सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री 2020 में करने के बाद ही MPPSC की परीक्षा में भाग लिया तथा अपने प्रथम प्रयास में ही कुमारी सुप्रिया को यह सफलता प्राप्त हुई है।कुमारी सुप्रिया का कहना है कि मुझे अभी मंजिल प्राप्त हुई है लक्ष्य मिलना बाकी है सुप्रिया बागरी का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर है। सुप्रिया बागरी के पिता श्री संतोष बागरी एवं माता श्रीमती ममता बागरी दोनों शिक्षक हैं जो इंटवा हाल निवास देवेंद्रनगर में रहते हैं सुप्रिया गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी एवं शिक्षक बाल्मिक बागरी की भतीजी है।सुप्रिया का कहना है कि यदि लक्ष्य निश्चित हो एवं पूरा समय लक्ष्य पर ही दिया जाए तो सफलता मिलना असंभव नहीं है। सुप्रिया के माता पिता का कहना है कि सुप्रिया ने बचपन से ही अपना लक्ष्य निश्चित कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक पद पर ही जाना है तथा उसके लिए यह कड़ी मेहनत करती थी नियमित रूप से 12- 14 घंटे अध्ययन करना इसकी आदत में था सुप्रिया को पढ़ाई के अलावा कोई और शौक नहीं था। सुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है सुप्रिया की सफलता पर उनके माता-पिता,बड़े-पापा,चाचा एवं परिजनों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है तथा उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं