गुनौर : नगर परिषद सीएमओ अजय अग्निहोत्री का स्थानांतरण होने से विदाई समारोह आयोजित किया गया। नगर परिषद के फिल्ड में सीएमओ अजय अग्निहोत्री का विदाई समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी पार्षदों के साथ श्री जुगल किशोर जू की प्रतिमा भेट कर व शॉल श्रीफल से सम्मानित किया एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने फूलमाला पहनाकर सीएमओ को विदाई दी। इस मौके पर अजय अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारी की अधिकारी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बस कर्मचारी लग्न एवं ईमानदारी से अपने कार्य को कर्तव्य पूर्वक करें तो निश्चित सफलता जरूर मिलती है। यहां से छतरपुर जिले में हमारा स्थानांतरण हुआ है, लेकिन आप लोग हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, श्रीकांत त्रिपाठी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह व उपाध्यक्ष चंदन सपेरा सहित परिषद के सभी पार्षद गण उपस्थित रहे