Samsung Galaxy F54 5G Launched In India सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नए 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। नया फोन आज से ही प्री-बुक किया जा सकेगा। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फोन चेक किया जा सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च किया है। आइए  सैमसंग के न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस से जुड़ी खास बातों पर एक नजर डाल लेते हैं-

किस कीमत पर लॉन्च हुआ है Samsung Galaxy F54 5G?

सबसे पहले कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F54 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 27999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नया डिवाइस लॉन्च हो चुका है। 

यूजर्स ऑनालाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से फोन को आज से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy F54 5G को सैमसंग गैलेक्सी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है।

किन खूबियों के साथ लाया गया है Samsung Galaxy F54 5G?

Samsung Galaxy F54 5G की खूबियों की बात करें तो नया स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Meteor Blue और Stardust Silver में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को Exynos 1380 5nm प्रोसेसर के साथ पेश किया है।Samsung Galaxy F54 5G 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन की बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कैमरे की बात करें तो Galaxy F54 5G 108 MP (OIS) नो शेक कैमरा फीचर के साथ लाया गया है। फोन में 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F54 5G में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।