मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा ने राष्ट्रीय प्रांतीय उपसमिति के सानिध्य में अपने मंच परिसर में सफाई करवाकर वृक्षारोपण किया और विश्व पर्यावरण दिवस का पालन किया । शाखा की और से विभिन्न प्रकार के पौधे अपने मंच परिसर में लगाएं । राष्ट्रीय प्रांतीय उपसमिति की और से सरोज अग्रवाल, रीती बेड़ियां, लोकेंद्र जैन, खुशबू जैन, नीलेश अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, लीला पसारी, और शिल्पा जी अग्रवाल ने अपने प्रयासों से इस आयोजन को अंजाम दिया। इस अवसर पर शाखा के कई सदस्य मोजूद थे और सभी ने लगाए हुए पौधे को संरक्षण करने का भी संकल्प लिया । शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल और मंत्री राहुल पसारी ने आयोजन के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए उपसमिति के सदस्यो के अलावा उपस्थित सभी मंच सदस्यो का तहे दिल से आभार प्रकट किया । इस आशय की जानकारी शाखा के जन संपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।