विवाहित महिला से संबंध बनाने के लिए एक युवक ने पहले उसे बदनाम करा तलाक दिलवा दिया। फिर शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। महिला के गर्भवती होते ही उससे किनारा कर लिया तो घरवालों से धमकी दिलाने लगा। महिला के शिकायती पत्र पर आरोपित फैजिल उर्फ फैसल के साथ उसके पिता रईस अहमद, मां यासमीन व मौसी शबाना के विरुद्ध बारादरी पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है।

प्रेमजाल में फंसाकर पति से दिलाया तलाक

पीड़ित महिला पीलीभीत के बीसलपुर की निवासी है। बारादरी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उसने बताया कि आरोपित फैजिल उर्फ फैसल से अक्टूबर 2022 में इज्जतनगर में मुलाकात हुई थी। बातचीत कर प्रेमजाल में फंसाया और पति से तलाक लेने की बात कही। इनकार किया तो पति के नंबर पर फोन कर उकसाया और 17 नवंबर 2022 को तलाक दिलवा दिया। फिर आरोपित ने महिला को बहाने से बुलाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।

गर्भवती होने पर धमकाने लगा आरोपित

महिला किराए का मकान लेकर रहने लगी। उसके मकान पर भी आरोपित जाने लगा। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई इसके तुरंत बाद ही आरोपित ने आना जाना बंद कर दिया। मोबाइल भी बंद कर लिया जिसके बाद महिला ने उसके पिता, मां व मौसी के नंबर पर फोन किया तो सभी ने धमकाया। फैजिल से अलग रहने की बात कही। कहा कि उसका पीछा किया तो जान से मरवा देंगे और लाश भी गायब करवा देंगे। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी लिखकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है