दोपहर पवई के झांझर में मोटरसाइकिल के गिरने से तीन युवकों के घायल होने का मामला सामने आया है | बताया जाता है कि सुम्मेरा चौधरी पिता भुलैया चौधरी उम्र 65 वर्ष,सज्जन चौधरी पिता सुदामा चौधरी उम्र 17 वर्ष एवं शालिग्राम चौधरी पिता सुखी लाल चौधरी उम्र 16 वर्ष ग्राम झांझर से वन विभाग के प्लांटेशन का काम करके वापस अपने घर ढेंसाई लौट रहे थे
,तभी झांझर के रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई,जिससे तीनों लोग गिरकर घायल हो गए, घटना की जानकारी डायल हंड्रेड को लगते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुम्मेरा चौधरी और सज्जन चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है |