वाघोली : ‘एक राखी जवानों के लिए’ की भावना से ओतप्रोत वाघोली के विष्णुजी शेकुजी सातव हाई स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर साथ ही आज़ादी के 75वें वर्ष के अवसर पर 5वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों द्वारा बनाए गए 750 ग्रीटिंग कार्ड और 1000 राखी अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर तैनात वीर जवानों के लिए को भेजने के लिए वाघोली के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों को सौंपे गए। संगठन की ओर से पुणे में स्थित दक्षिण कमान यूनिट के जरिए देश भर के विभिन्न जवानों तक पहुंचाएगी। सीमा पर जवानों को राखी भेजकर छात्रों ने ' सैनिको हो तुमच्यासाठी' की भावना को व्यक्त करने और हम आपके साथ हैं, यह दिखाने के लिए राखी के आकार से भारत और जय जवान शब्द बनाया।
हर घर में तरह-तरह के त्योहार मनाए जाते हैं, ऐसे में देश की सीमा पर अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करने के लिए तत्पर जवान कोई त्योहार-उत्सव नहीं पाते हैं, देश की रक्षा करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य होता है। हम हर त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, चाहे वो रक्षा बंधन हो या फिर दशहरा या रमजान ईद ही क्यों न हो, लेकिन उनके लिए कोई त्योहार ही नहीं है। वो हर त्योहार में सीमा पर अपनी ड्यूटी निभाते रहते हैं। इसलिए इन जवानों के लिए प्रेम के प्रतीक के रूप में राखी भेजकर साथ ही छात्रों में देशभक्ति, सैनिकों के प्रति प्रेम, अपनापन की भावना बनी रहे, इसलिए यह पहल शुरू की गई।