गुनौर :नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सपेरा, पार्षद श्रीमती मानसी मृगेन्द्र सिंह बुन्देला, श्रीमती गेंदा बाई श्रीनिवास वर्मा द्वारा किया गया भूमि पूजन।

नगर परिषद गुनौर के वार्ड 01 में अति प्राचीन रामजानकी सरकार और हनुमान जी सरकार का भव्य मंदिर है जहां पर श्रृद्धालुओं द्वारा विभिन्न अनुष्ठान और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है हनुमान जी सरकार के इस प्रसिद्ध स्थल पर वार्डवासियों द्वारा एक सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी जिसे पूरा करते हुये 08.46 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा जिसकी आज आधारशिला बाला जी मंदिर गुनौर के महंत श्री बालकदास जी महराज, रामजानकी मंदिर पड़ेरी के महंत श्री गोपाल दास जी महराज के द्वारा रखी गई।

भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय अग्निहोत्री, इंजीनियर देवेन्द्र सोनी, अध्यक्ष प्रतिनिधि मलखान सिंह एवं वार्ड क्रमांक 01,02,03 के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।