गुनौर : नगर परिषद गुनौर के वार्ड क्रमांक 01,02,03 के विभिन्न निर्माण कार्यों का नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सपेरा, पार्षद मानसी मृगेन्द्र सिंह बुन्देला, गेंदा बाई श्रीनिवास वर्मा द्वारा किया गया भूमि पूजन।
वार्ड क्रमांक 01,02,03 के विभिन्न मार्गों मे पानी निकास की सुविधा न होने के कारण कीचड़ रहता था आमजनता को आवागमन मे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था आमजन की सुविधा एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये अधोसंरचना मद से नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया गया जिसकी लागत 45.62 लाख है नाली निर्माण हो जाने से तीनों वार्डों के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय अग्निहोत्री, इंजीनियर देवेन्द्र सोनी, अध्यक्ष प्रतिनिधि मलखान सिंह एवं वार्ड क्रमांक 01,02,03 के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।