देवेंद्रनगर परिषद सभागार में गणमान्य नागरिकों के बीच संपन्न हुआ विदाई और प्रतिभा सम्मान समारोह
देवेंद्रनगर के नगर परिषद सभागार में सेवानिवृत हो चुके सहायक राजस्व निरीक्षक वशीर मोहम्मद को सम्मानजनक विदाई दी गई।कर्मचारियों ने उनके 41 वर्ष के समर्पण और कर्तव्य निष्ठा की तारीफ करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गईं।नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी ललित गुप्ता,सीएमओ दिनेश जडिया,उपाध्यक्ष जयकुमार कुशवाहा द्वारा तिलक,शाल श्रीफल,और स्मृति चिन्ह देकर बशीर चच्चा को भावभीनी विदाई दी गई।
वही नगर की बेटी संस्कृति जैन जिन्होंने 10 वीं में प्रदेश की प्रविण्यता सूची में 9वा स्थान अर्जित कर नगर का गौरव प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है। उन्हे नगर परिषद द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सीएचसी को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन हॉस्पिटल की श्रेणी में सर्टिफाइड प्रदेश के मात्र छह हॉस्पिटल में से एक में शामिल करवा कर नगर का नाम रोशन करने वाले सीबीएमओ डॉक्टर अभिषेक जैन का सम्मान भी नगर परिषद द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया
इस समारोह में नगर अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी ललित गुप्ता,उपाध्यक्ष जयकुमार कुशवाहा,सीएमओ दिनेश जड़िया,सीबीएमओ अभिषेक जैन ,पार्षद श्रीमती रुबीना उस्मानी,प्रदीप गुप्ता ,ललित गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष,अशोक कुशवाहा ,सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एवम आभार सीएमओ नगर परिषद द्वारा किया गया।