पन्ना :घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28.03.2023 को फरियादी संतोष कुमार नगायच पिता स्व.श्री जगदीश प्रसाद नगायच निवासी वार्ड नं. 03 नन्ही पवई थाना पवई जिला पन्ना ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी की दिनांक 27.05.2023 के शाम 7 बजे से दिनांक 28.05.2023 के सुबह 8 बजे की बात है की मेरी ट्रक MP35HA0491 फरियादी के घर के सामने खडा था, जिसमे ड्राइवर कंडेक्टर नही थे जो किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे ट्रक के डीजल टैंक से 110 लीटर डीजल कीमती 10450 रूपया का निकाल कर ले गया है साथ ही ट्रक मे पीछे रखी डीजल की केन को चोरी करके ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई मे चोरी का अपराध क्रमांक 200/2023 का पजीबद्ध कर बिवेचना मे लिया गया, तथा घटना की जानकारी थाना प्रभारी पवई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -* उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पूर्व में ही पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जिले में घटित चोरियों के खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिहं तथा अनु0 अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवई निरी0 डी0के0 सिहं द्वारा टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए माल की बरामदगी एवं आरोपियों को पकङने हेतु सीसीटीव्ही फुटेज को एवं कस्वा मे मुखबिर सक्रिय किए गए । थाना प्रभारी पवई निरी0 डी0के0 सिहं को मुखविर सूचना प्राप्त हुई की कुछ संदेही व्यक्ति पवई पन्ना रोड के किनारे बैठे है । मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियों को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछतांछ की गई । जिसने उपरोक्त प्रकरण मे चोरी गया डीजल को चोरी करना स्वीकार किया । जिसके बताये अनुसार पन्ना पवई रोड पर तलइया के पास घर के सामने खडे ट्रक से रंग पाना से डीजल टैंक का ढक्कन खोलकर डीजल चोरी करना बताया जो आरोपियो के मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
जप्त सामग्रीः. 1.एक मोटर साइकल बजाज बम्पनी की CT100, MP35 ML 8083 कीमती करीब 60000 रूपये,
2. दो डीजल केन जिनमे 70 लीटर डीजल भरा है कीमती 6650 रूपया एवं रिंगपाना, कुप्पी,सटक एवं प्लास ।
सराहनीय योगदान -उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरी0 डी के सिंह ,प्रआर गनेश ,आर. बिजय बिल्लोरे , सुशील कोल, संजय पटेल , महेश चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।