Weather Update: देश में मैदानी इलाकों में एक तरफ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत ले आई है.. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम के तल्ख तेवरों से अभी से ही आपदा जैसे हालात बनने लगे हैं। देहरादून समेत मसूरी-धनोल्टी में लगातार हो रही बारिश के कारण तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए। बुधवार को तेज बारिश के बाद अब गुरुवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे.. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि और बौछार के आसार हैं। देहरादून में गरज-चमक के साथ बौछारें और ओले गिरने के आसार हैं। साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: पहाड़ों पर बारिश लाई आफत, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी। IMD Alert। Monsoon Update
