पवई थाना तहसील गुनौर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी में दिनांक, 30/05/23 को 21 वर्षीय युवक रामनारायण लोधी पिता छेदी लाल लोधी निवासी ग्राम महुआखेड़ा जो की अपनी मौसी के यहां शादी समारोह में सम्मीलित होने मुड़वारी आया था जब सुबह लोग घूमने के लिए खेतो की तरफ गए तो लोगों ने देखा कि एक युवक का शव हरप्रसाद रैकवार के खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका हुआ है तभी लोग उसे देख कर आश्चर्यचकित रह गए जिसकी सूचना लोगों द्वारा ग्राम के सरपंच अरविंद दहायत एवं मृतक के रिश्तेदारों और परिजनों को दी गई जिसकी खबर सुनते ही ग्राम के लोग एवं सरपंच और महुआखेड़ा से उनके माता-पिता और परिजन मौके पर पहुंचे एवं उनके द्वारा इस घटना की जानकारी तत्काल पवई पुलिस को दी गई, तब इस घटना की जानकारी लगते ही पवई पुलिस अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों के कथन अनुसार पंचनामा कार्रवाई कर पेड़ से सव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस घटना की खबर देखते ही देखते क्षेत्र भर में आग की तरह फैल गई वही मृतक के शरीर पर मिले कुछ खून के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है फिलहाल मामला क्या है पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा
वहीं जब इस संबंध में पवई थाना प्रभारी डीके सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी फिलहाल इस घटना के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक की डॉक्टरों द्वारा इसकी पी.एम रिपोर्ट नहीं मिल जाती पी.एम रिपोर्ट के आने के बाद ही हम जानकारी दे पाएंगे फिलहाल पुलिस इस की सघन जांच में जुटी हुई है