गुनौर : राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल बघेल ने संदीप पाल को लेटर जारी करते हुए कहा कि आपको सूचित करते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि धनगर शेफर्ड महासभा में आपकी निष्ठा, समर्पण और सक्रियता को देखते हुऐ श्री संदीप पाल ब्लाक गुनौर जिला-पन्ना आयु 24 वर्ष निवासी टिकारिया को बड़े हर्ष के साथ आपको धनगर शेफर्ड महासभा में प्रदेश कार्य कारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है। युवा
महासभा आपके अनमोल सहयोग की आभारी रहेगी, ऐसी आशा रखती है, कि धनगर समाज के उत्थान, कल्याण एवं विकास हेतु आप तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल बघेल ने आपकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना की।