प्रयागराज के हड़िया से सूरत जा रही एक बोलेरो कार क्रमांक जीजे 23 ए एफ 2376 कुआखेडा के टेक के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार चालक राजीव कुमार के अनुसार एक बाइक सवार अचानक सामने आ जाने से उसे बचाने के लिए कार मोड़ने पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
गांव वालों की मदद से कार को उठा कर सीधा किया फिर उसी कार से घायलों को रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।, गया जहाँ कार में सवार उर्मिला पति श्यामधर उम्र 42 वर्ष, श्यामधर पिता भागोल पासी उम्र 53 साल तथा राहुल यादव पिता राजमणि उम्र 25 वर्ष की हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एम एल चौधरी द्वारा प्राथमिक उपचार कर कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।