नई दिल्ली,  एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई है। तकनीकी खराबी के बाद विमान की दिल्ली के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। थोड़ी देर बाद विमान फिर रवाना होगा।

तकनीकी खराबी का मामला एयर इंडिया की फ्लाइन AI185 का है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने दिल्ली से कनाडा के वैंकुवर के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।