राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार शाम को हुई हल्की वर्षा से मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली और इसके आसपास इलाकों में आंधी के बाद तेज बरसात हुई। वहीं शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। 28 मई तक मौसम में निरंतर बदलाव जारी रह सकता है, जिसमें बरसात होने और आंधी चलने की संभावना है।

गुरुवार को ऐसा रहा मौसम का हाल

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 69 से 41 प्रतिशत दर्ज हुआ।

दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहे और साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात तथा गरज के साथ छींटे भी पड़े। इस दौरान सफदरजंग पर 22 किमी प्रति घंटे की और पालम ने 58 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चली। कई जगह बिजली भी चमकी।

अगले दो-तीन दिन तक होगी रुक-रुक कर बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक लू चलने की भी संभावना नहीं है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, अगले दो से तीन दिनों में, राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बरसात होने की भविष्यवाणी की गई है। 31 मई तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच में ही रहेगा।

दिल्ली में प्रदूषण भी हुआ कम

मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण भी घटा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता का स्तर दो-तीन दिनों के बीच इसी के आसपास रहेगा।