*पन्ना पुलिस द्वारा अपहृता को 48 घंटे के अंदर दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द*
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 23/05/23 को फरियादी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में अपनी बेटी के अपहरण हो जाने की रिपोर्ट थाना देवेन्द्रनगर में की गई फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 163/2023 धारा 363 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपहृत बालक/ बालिकाओं कि अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के अलग –अलग थानो में दर्ज अपहरण एवं गुमइंसान के प्रकरणों में अपहृत/ गमशुदा बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना देवेन्द्रनगर में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना में दर्ज उक्त प्रकरण की अपहृता को दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
*सराहनीय योगदान* - उक्त कार्यवाहियों में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय, उप निरी जया सोनी , स उ नि हरनारायण अनुरागी, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह ,आर. राम करण प्रजापति , प्रदीप पाण्डेय, संजय बघेल, मेहरबान सिंह, म.आर रश्मि त्रिपाठी, सुप्रिया त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।