Virender Sehwag Statement on Rashid Khan Before IPL 2023 CSK vs GT Qualifier 1 आईपीएल 2023 के सभी लीग स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं। 23 मई यानी आज रात 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 बेहद ही शानदार रहा है, जहां टीम ने अंक तालिका पर टॉप पर रहते हुए सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, तो वहीं, चेन्नई के खिलाफ गुजरात टाइटंस क्वालीफायर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
चेपॉक मैदान पर खेले जाने वाले मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान गुजरात टीम के एक खिलाड़ी को तुरुप्प का इक्का बताया है। उन्होंने ये कहा है कि सीएसके के खिलाफ वो स्टार खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस प्लेयर के बारे में।दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर मैच आज यानी 23 मई को खेला जाएगा। चेपॉक मैदान पर आमतौर पर स्पिनर्स को खास मदद मिलती है, ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच से पहले राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने राशिद खान को गुजरात टाइटंस का ट्रंप कार्ड बताया है।
Rashid Khan का IPL 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
बता दें कि राशिद खान ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 14 मैच खेलते हुए 24 विकेट चटकाए, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 7.82 का रहा। उन्होंने बल्लेबाजी में भी इंप्रेस किया और 438 रन बनाए।