गीडा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश की। सही समय पर सुसाइट नोट मिलने के बाद स्वजनों ने कमरे में पहुंचकर छात्रा को बचा लिया। इसकी शिकायत लेकर जाने पर छात्रा के स्वजनों को आरोपित के स्वजन ने मिलकर पीट दिया। तहरीर मिलने के बाद गीडा पुलिस ने विकास प्रजापति, राम प्रसाद, अशोक, विशाल और किरन के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 22 मई को पुलिस छात्रा व उसके स्वजन का 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी।

यह है पूरा मामला

गीडा के नौसढ़ चौकी के एक गांव की युवती शहर के कालेज में बीए की पढ़ाई करती है। युवती ने बताया कि उसके गांव के बगल का युवक रास्ते में उसके साथ छेड़खानी करता है और शरीर पर हाथ फेरता है। कई बार उसका विरोध करने पर वह धमकी देकर परेशान करता रहता है। बताया जा रहा है कि इससे परेशान होकर युवती ने शनिवार को दोपहर के समय आरोपित युवक के विरुद्ध एक सुसाइट नोट लिखकर घर के मेज पर रख दी और खुदकुशी करने कमरे में पहुंच गई।

उधर, युवती के घर वालों की नजर अचानक मेज पर रखे सुसाइट नोट पर जाने के बाद उन्होंने युवती के कमरे में पहुंचकर उसे बचा लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपित युवक रिश्ते में युवती के चाचा का लड़का बताया जा रहा है। दोनों पट्टीदार है और बीते कई दिनों से दोनों घरों में विवाद चल रहा है।