नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर सोमवार शुरुआती कारोबार में 2.55 प्रतिशत तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर में तेजी की वजह मार्च 2023 तिमाही में घाटे में कमी आना और आय में बढ़ोतरी होना है।
खबर लिखे जाने तक दोपहर 12:30 बजे जोमैटो का शेयर 3.10 प्रतिशत 66.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने कारोबारी सत्र में 66.85 के उच्चतम स्तर और 64.35 के न्यूनतम स्तर को छुआ है।
एक साल में शेयर ने कितना दिया रिटर्न
जोमैटो के शेयर ने पिछले एक साल में 16.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर 10.03 प्रतिशत चढ़ चुका है। छह महीने में शेयर में 3.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में शेयर करीब 18.39 प्रतिशत चढ़ चुका है।
कैसे रहे थे जोमैटो रहे थे नतीजे?
मार्च तिमाही में जोमैटो का घाटा कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी की आय बढ़कर 2,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले 1,211.8 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की ओर बताया गया कि चौथी तिमाही कंपनी का खर्च बढ़कर 2,431 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि एक साल पहले समान अवधि में 1,701.7 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो कंपनी को 971 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो 2021-22 में 1,222.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 7,079.4 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में 4,192.4 करोड़ रुपये थी।