गुनौर : गुनौर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ गुनौर एसडीएम कुशल सिंह की कार्यवाही। जिस पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गुनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खलपुरा में सड़क का निर्माण में बीते कई दिनों से अवैध खनन हो रहा था । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे गुनौर एसडीएम ने सुबह-सुबह ग्रामीणों की शिकायत पर खलपुरा पहुंच कर एक जेसीबी को जब्त किया गया शनिवार की सुबह में गुनौर तहसील के अंतर्गत ग्राम खलपूरा में खलपुरा से बेली हिनौती सड़क निर्माण में अवैध मोरम का खनन हो रहा था। स्थानीय लोगों ने फोन द्वारा एसडीएम को सूचना दी।
सूचना पाकर गुनौर एसडीएम व तहसीलदार ने गुनौर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ खलपुरा में हो रहे अवैध खनन पर छापेमारी की, जिस पर एक जेसीबी मौके से बरामद किया। वहीं खनन कर रहे माफिया मौके से भाग निकले। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया।
एसडीएम कुशल सिंह द्वारा खनन माफियाओं खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल मीडिया के द्वारा कुछ दिन पूर्व में अवैध उत्खनन की खबरें प्रमुखता से दिखाएंगे ही थी जिस पर गुनौर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए अवैध उत्खनन कर रही मशीन पर कार्रवाई की, जेसीबी मशीन को जप्त कर गुनौर थाने में रखवा दिया गया