पन्ना :आपने लव मैरिज, अरेंज मैरिज और कोर्ट मैरिज के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी थाना मैरिज के बारे में सुना है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पंन्ना से सामने आया है. जहां रेपुरा थाना परिसर मे थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ द्वरा समाज सेवियों की मौजदगी में विवाह संपन्न कराया ,,
गौरतलब हो एक प्रेमी युगल अपनी शादी कराने की फरियाद लेकर रेपुरा थाना पहुंचा. था जहाँ थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बाकी सारे मामलों की तरह ही इसका भी समाधान किया और थाने में पूरे रीति-रिवाज के साथ लड़का-लड़की की शादी करा दी. वहीं, इलाके मे यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.