राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा स्थित अर्श ढल्ला के करीबी 2 सहयोगियों को शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वे फिलीपींस के मनीला से आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पहुंचे, जहां वे रह रहे थे
गिरफ्ताए किए गए लोगों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमृत्क सिंह के रूप में हुई, दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। इन दोनों को एनआईए की टीम ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ भारत में प्रतिबंधित संगठनों की गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से जुड़े एक मामले में एनआईए दिल्ली कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। एनआईए की जांच में पता चला कि आरोपितों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने और सीमा पार से इसके लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक की तस्करी करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी।