पन्ना जिले की शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आमा ग्राम में 10:00 बजे के समथिंग उस वक्त हड़कंप मच गया जब एकाएक दो घरों से अचानक आग के बवंडर उठने लगे और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,,
आग की लपटों से आमा ग्राम निवासी धनीराम साहू पिता सुखराम साहू एवं उसके भाई के मकान में रखा गृहस्ती का सामान एवं मकान जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा प्रशासन को दी तो मौके पर सचिव ने पहुंचकर निरीक्षण किया