सीएचसी व पीएससी पर मेडिकल उपकरण पहुचने से जनता को मिलेगी राहत:- बांठिया

Sponsored

भारी बचत कार और फ्यूल दोनों पर - भाटिया एंड कंपनी बूंदी

मारुती सुजुकी S-CNG कार खरीदने पर अब CNG भरवाएं मात्र ₹ 76.22 per/kg की कीमत में, मार्केट रेट से ₹ 13.46 कम कीमत में | मारुती कार खरीदने पर भारी बचत | नियम और शर्तें लागू |

बालोतरा।

श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सरक्षक गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आगमन पर आयोजित अभिन्दन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को दिए गए मेडिकल उपकरण का वितरण सीएचसी व पीएससी पर किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि ट्रस्ट के सरक्षक गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार बालोतरा आगमन पर आयोजित अभिन्दन कार्यक्रम में क्षेत्र की सीएचसी व पीएससी पर आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मेडिकल उपकरण वितरण किए थे।मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने वे मेडिकल उपकरण सीएचसी व पीएससी प्रभारियों को सुपुर्द किए।

मंडली सीएससी पर वितरण के दौरान नर्स निर्मला,लुणी देवी,ग्रामीण रघुनाथसिंह राज

पुरोहित,त्रिलोक पालीवाल,श्याम लाल गर्ग, जेठाराम सेन,जसराज सेन सहित अनेको ग्रामीण मौजूद रहे।ट्रस्ट अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर व ब्रह्मा धाम आसोतरा में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारे की कामना की।