दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कुल 24 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर इलाके में सोमवार देर रात एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी। समय से शुरू हुए बचाव कार्य के दौरान इमारत में फंसे कुल आठ लोगों को दमकलकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया था। आग लगने के कारण का अभी पुख्ता तौर पर पता नहीं चला सका। मामले की छानबीन जारी है।
आग जिस इमारत में लगी थी उसमें भूतल के ऊपर तीन और मंजिलें बनी हुई हैं। देर रात भूतल पर सीढ़ी के नजदीक से आग की शुरुआत हुई। देखते ही देखते भूतल को आग ने चपेट में ले लिया। आग जैसे जैसे फैलती गई, वैसे वैसे लपटें तेज होती गईं। देखते ही देखते लपटें ऊपरी मंजिल की ओर जाने लगी। इमारत की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों का जब धुएं से दम घुटने लगा तब लोग सीढ़ी की रास्ते नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग सीढ़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
दमकलकर्मियों ने किया सीढ़ी का इस्तेमालआग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। जब दमकलकर्मियों ने देखा कि सीढ़ी के रास्ते ऊपर की ओर नहीं जाया जा सकता है तब उन्होंने दमकल से सीढ़ी निकाले और अंदर फंसे लोगों को बारी बारी से नीचे उतारा। दमकल विभाग के अनुसार इमारत में कुल आठ लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया