पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मातृत्व दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर प्रांत के सभी शाखाओं में मातृत्व दिवस पालन करने का निर्देश जारी किया है । इसी संदर्भ में मोरानहाट शाखा ने बहुत ही आदर और सम्मान के साथ दिनांक 14 मई को मातृत्व दिवस का पालन किया । शाखा की नारी चेतना उपसमिति के सानिध्य में आयोजित इस आयोजन के पहले चरण में एक ऑनलाइन रील प्रतियोगिता रखा गई । इसमें अधिकतम 1:30 मिनट तक के समय का वीडियो मां -बेटे, मां -बेटी, सास बहू की जोड़ी को बनाके टीम की संयोजिका विभा बेड़िया को भेजना था । इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने अंश ग्रहण किया । जज के रूप में डिब्रूगढ़ से दीप्ति खंडेलवाल ने प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की । विजेताओं के रूप में प्रथम स्थान रीति बेड़िया एंड टीम, दूसरा स्थान निधि चांडक एंड टीम, और तीसरा स्थान शिल्पा मोर एंड टीम को प्राप्त हुआ । कंसोलेशन पुरस्कार नीलम खंडेलिया एंड टीम, चांदनी अग्रवाल एंड टीम और सुरक्षा अग्रवाल एंड टीम को दिया गया । दूसरे चरण में 14 मई को मारवाड़ी समाज की मातृशक्ति जिनकी आयु 85 साल से अधिक है उन सभी को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया । शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती राधा देवी मोर(विजय राइस मिल), श्रीमती चुकी देवी अग्रवाल(खुमटाई), श्रीमती गीता देवी पसारी(शिव बुक स्टॉल), श्रीमती लक्ष्मी देवी सुरेखा(साबुन फैक्ट्री) और श्रीमती गीता देवी मोर(मोर भवन) के घर जाकर इन सभी मातृशक्तियो को दुपट्टे, अभिनंदन पत्र और मिठाई भेट करके सम्मान किया । सभी मातृशक्ति ने गरिमापूर्ण सम्मान हेतु मंच परिवार का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया । इस आशय की जानकारी जन संपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।