बच्चे के चेहरे में घुसा सरिया, इसी हालत में ऑटो से 50 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल लाए परिजन
शहडोल में 10 साल के बच्चे के साथ ऐसी घटना हुई, जिसे सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाए. इस बच्चे के आंख के बगल में नुकीला सरिया घुस गया. जिससे बच्चा दर्द से छटपटा उठा. खास बात यह रही कि बच्चे को सरिया धंसी हालत में ही उसके परिजन ऑटो से 50 किलोमीटर दूर शहडोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां करीब 20 मिनट चले ऑपरेशन के बाद सरिया निकाल लिया गया.
मामला शहडोल जिले के जयसिंह नगर के कुबरा गांव का है. जहां 10 साल का अनिल कोल शुक्रवार को डिश टीवी की छतरी में सिग्नल सेट करने अपने घर की छत पर चढ़ा था. उसके परिजनों ने बताया कि इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे आ गिरा. तभी वहां रखा नुकीला सरिया उसकी दायीं आंख के पास धंस गया. जिसके बाद परिजन उसे उसी हालत में लेकर जयसिंह नगर के अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सरिया का एक सिरा बच्चे की आंख के पास धंसा था और दूसरा सिरा परिजन हाथ में थामे थे.
डॉक्टर्स की काफी कोशिश के बाद जब सरिया नहीं निकल पाया, तब उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. परिजन अनिल को यहां से बच्चे को सरिया धंसी हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां एक छोटे ऑपरेशन के बाद उसे राहत मिल पाई.