नई दिल्ली, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता फूले नहीं समा रहे हैं। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की जीत का जश्न मना रहे हैं। चुनाव से गदगद कांग्रेस नेता अब बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने भी भाजपा को आड़े हाथ लिया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अमित शाह को खरी-खरी

हरिप्रसाद ने कहा, 'अमित शाह यह कहने वाले कौन होते हैं कि अगर कर्नाटक ने पीएम मोदी को वोट नहीं दिया तो राज्य को आशीर्वाद नहीं मिलेगा? क्या मोदी भगवान हैं? कर्नाटक देश में तीसरा सबसे बड़ा करदाता है।'

कर्नाटक यूपी या बिहार नहीं

हरिप्रसाद ने आगे कहा कि जेपी नड्डा ने बोल कहा था कि अगर भाजपा को वोट नहीं दिया तो कोई केंद्रीय कार्यक्रम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यक्रम के लिए हम टैक्स देते हैं। टैक्स के मामले में हमारा राज्य तीसरे स्थान है। हम यूपी, बिहार नहीं हैं।

भ्रष्टाचार के कारण हारी बीजेपी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी बीजेपी पर हमला बोला। अधीर ने कहा कि मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी। आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया। इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं, आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

बीजेपी मुक्त हुआ दक्षिण भारत

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर तंज कसा है। बघेल ने कहा कि पहले हमले हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज की और फिर कर्नाटक में। वे कांग्रेस मुक्त भारत कहा करते थे, लेकिन अब दक्षिण भारत बीजेपी मुक्त हो गया है।