पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में लंबित आवेदनों व शिकायतों के शत् प्रतिशत निराकरण के उद्देश्य से विभागों के कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में गुरूवार को नगर पालिका परिषद पन्ना कार्यालय का निरीक्षण कर हितग्राहीमूलक व आम नागरिकों के लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। सीएमओ तथा विभिन्न शाखाओं के लिपिक व अन्य कर्मचारियों से निर्धारित दायित्व के संबंध में पूछा। इस दौरान लंबित आवेदनों व शिकायतों पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई तथा अविलंब निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

नगर पालिका की आवक-जावक शाखा में विभिन्न दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से सूचीबद्ध कर निराकरण सुनिश्चित करने और गत कई माह के लंबित कार्यवाहियों के बारे में सीएमओ को नियमित माॅनिटरिंग कर कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय की नगर के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता के कामों के साथ-साथ जनहित से संबंधित विकास कार्यों में भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें। कार्यालय में प्राप्त होने वाले विभिन्न पत्रों और आवेदनों को तत्काल आवक पंजी में दर्ज कर अविलंब विधिवत व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस मौके पर नगर पालिका में बैठक कर सीएमओ व ठेकेदार से ग्रीष्मकाल के मद्देनजर शहर की पेयजल व्यवस्थाओं व किलकिला फीडर सहित अन्य विकास कार्यों के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। नगर गौरव दिवस के साथ-साथ छत्रसाल महोत्सव के आयोजन के लिए भी शासन को वांछित प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं परिवार परामर्श केन्द्र भी पहुंचे

कलेक्टर श्री मिश्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत, आवक-जावक, मेडिकल, स्थापना, अवकाश, फण्ड, डीसीआरबी और वारण्ट सेल का निरीक्षण किया। यहां कर्मचारियों द्वारा शाखाओं में व्यवस्थित रूप से संपादित किए जाने वाले कार्यों की सराहना भी की। विभिन्न पंजियों और अभिलेखों का अवलोकन कर कर्मचारियों से कार्य के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा द्वारा कार्यालय की व्यवस्थाओं व शाखाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर महिला कर्मचारियों से केन्द्र के उद्देश्य व प्रदान की जाने वाली परामर्श सेवा के बारे में जानकारी लेकर दैनंदिन गतिविधियों के बारे में पूछा। यहां पदस्थ महिला कर्मचारियों द्वारा परामर्श की प्रक्रिया व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला कलेक्टर ने परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सेवाओें से संबंधित पत्राचार में प्रतिलिपि के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री मिश्र ने पुलिस ग्राउण्ड में निर्माणीन कार्याें का जायजा भी लिया।