The Kerala Story News: फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह को द केरल स्टोरी के रिलीज होने के बाद से लगातार धमकियां मिल रही है। एक नेता ने यहां तक मांग की है कि विपुल अमृतलाल शाह को सार्वजनिक स्थल पर फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। इसके चलते विपुल शाह की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि फिलहाल 'पागलों' से उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षा मिली हुई है।
विपुल शाह कहते हैं, 'मैं बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं'
विपुल शाह कहते हैं, 'मैं धर्मांध लोगों से बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं। मुझे मेरे देश में विश्वास है। मेरे देश की जनता कुछ भी गलत नहीं करेगी। हमारे यहां लोकतंत्र है और हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। आजकल यह फैशन हो गया है कि बिना सोचे-समझे आक्रामक होकर कुछ भी कह देना। मुझे उनसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे बहुत महत्वपूर्ण काम करने हैं। कई कहानियां बतानी है।'
विपुल शाह ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को भेजा कानूनी नोटिस
इसके पहले विपुल शाह ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को कानूनी नोटिस भेजने पर भी बात की है। दरअसल इन दोनों राज्यों में द केरल स्टोरी को बैन किया गया है। इस बारे में बताते हुए विपुल शाह कहते है, 'हमारा देश में एक सभ्य लोकतांत्रिक समाज है। मेरे निर्देशक सुदीप्तो सेन और मैं मानते हैं कि कानूनी रास्ता ही हमारी लिए अंतिम आशा की किरण है। हमें हमारे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हमें विश्वास है कि द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिर से दिखाया जाएगा।'
द केरल स्टोरी ISIS के आतंकवाद को करती है उजागर
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी के ट्रेलर के रिलीज होने से ही यह फिल्म विवादों में आ गई है। यह फिल्म आईएसआईएस द्वारा भारत में छद्म तरीके से आतंकवाद फैलाने की बात को विस्तार से बताती है। विपुल शाह फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। द केरल स्टोरी ने अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यवसाय कर लिया है। इस फिल्म में अदा शर्मा की अहम भूमिका है।