Karnataka Election 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को शिवमोग्गा में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पूर्व सीएम ने कहा- मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं। विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी।

पूर्व सीएम येदियुरप्पा का दावा

साथ ही पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दावा किया कि मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और 75-80 प्रतिशत से अधिक जनता भाजपा का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 130-135 सीटों पर BJP की जीत होगी।

हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा- येदियुरप्पा

उन्होंने आगे कहा- हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। राज्य में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है और मैं आपको बता रहा हूं कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। बता दें कि वोटिंग से पहले येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुरा में राघवेंद्र स्वामी मठ स्थित पैतृक मंदिर गए थे।

सीएम बोम्मई ने की गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना

साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक चुनाव में वोट डालने से पहले कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना की।

13 मई को होगी वोटों की गिनती

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती के 13 मई को होगी। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 113 है।