पन्ना : नारी सम्मान योजना के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मे जिला प्रभारी सम्मति सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि मेरा यह पन्ना जिले का अतिंम दौरा है अब मे पन्ना जिला प्रभारी का दायित्व नही निभा पाउंगा क्योकि मेरी मां की गंभीर रूप से अस्वस्थ है। इस लिए मुझे कार्य करने मे परेशानी हो रही है। मैने प्रदेश अध्यक्ष कमनाथ को भी अवगत करा दिया है। लेकिन मेरा यही सभी से अनुरोध है कि सभी पार्टी कार्यकर्ता एक जुट हो कर जिले मे तीनो सीटे कांग्रेस पार्टी की जितायें। गौरतलब है कि पन्ना जिले मे विगत दिवस जिला कांग्रेस कार्यकारणी की घोषणा की गई थी, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनमाने ढंग से कार्यकारणी घोषणा को लेकर विरोध जताया था तथा जिला प्रभारी श्री सैनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।