डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन के महेसाणा-भांडु मोटी दाउ और भांडु मोटी दाउ-घुमासन सेक्शन एवं साणंद स्टेशन पर चल रहे हैं विकास कार्यों की समीक्षा की

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रकाश बुटानी द्वारा अहमदाबाद मंडल के वडनगर स्टेशन का निरीक्षण एवं डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन के महेसाणा-भांडु मोटी दाउ और भांडु मोटी दाउ-घुमासन सेक्शन एवं साणंद (डीएफ़सी लाइन) स्टेशन पर चल रहे हैं विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान महाप्रबंधक ने वडनगर स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण कार्य, वेटिंग रूम, एग्जीबिशन रूम, रिले रूम एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। महेसाणा स्टेशन पर यार्ड का निरीक्षण तथा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।

महाप्रबंधक श्री बुटानी ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महेसाणा-भांडु मोटी दाउ और भांडु मोटी दाउ-घुमासन सेक्शन तथा साणंद (डीएफसी लाइन) स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य, रेलवे ट्रेक, इलेक्ट्रिफिकेशन, सिगनलिंग इत्यादि विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन, सभी ब्रांच अधिकारीगण, मुख्य परियोजना प्रबंधक, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारीगण एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।