नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण एचएसबीसी (HSBC) बैंक पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने इसे अलावा दो अन्य बैंक पर भी 3 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि रेगुलटरी नियमों का पालन करने में विफल रहने के कारण ये जुर्माना लगया गया है। फाइनेंशियल पॉजिशन जांचने के लिए किए गए आईएसई के दौरान ये कमियां निकलकर आई हैं।

क्यों लगाया जुर्माना?

बैंक की ओर से आईबीआई को गलत जानकारी दी गई थी, जिसमें कई एक्सपायर क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान को शून्य कर दिया गया था। आरबीआई ने आगे कहा कि बैंक को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाए।

आरबीआई नियमों के लेकर सख्त 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंकों को लेकर नियम काफी सख्त है। सभी विदेशी और घरेलू बैंकों को भारत में बैंकिंग कारोबार करने के लिए इन नियमों का पालन करना होता है और जो भी इसका उल्लघंन करता है। उस पर आरबीआई की ओर से कार्रवाई की जाती है।