कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कहा जा रहा है कि बजरंग दल प्रतिबंध विवाद से शिवमोग्गा, बेलगावी और हुबली-धारवाड़ जैसे जिलों के अलावा कई जिलों में भाजपा के पक्ष में वोट डलने की संभावना है।

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह जाति और धर्म के नाम पर लोगों को 'बांट' रही है।

सावंत ने बेलगावी में चुनावी राज्य कर्नाटक में एक रोड शो करते हुए कहा, 'कांग्रेस लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है, लेकिन हम लोगों से कह रहे हैं कि विकास के नाम पर हमें वोट दें और लोग हमें वोट देंगे।'